गढ़वा में एसडीओ को ट्रक से कुचलने की कोशिश, उत्तर प्रदेश के बालू माफिया की हिमाकत

झारखंड देश
Spread the love

गढ़वा। उत्तर प्रदेश के बालू माफिया अब अपने धंधे को लेकर किसी की जान लेने पर भी उतारू हो गए हैं। बीती रात बालू माफिया ने झारखंड के गढ़वा जिला स्थित श्री बंशीधर नगर के एसडीओ आलोक कुमार को कुचलने की कोशिश की।

उनकी गाड़ी को बालू भरे एक बड़े ट्रक से कुचलने का प्रयास किया गया। ऐन वक्त पर एसडीओ का ड्राइवर माफिया की मंशा को समझ गया और बिना देर किए गाड़ी को कुचलने से बचा लिया।

श्री बंशीधर नगर के एसडीओ आलोक कुमार डीसी के निर्देश पर झारखंड से यूपी जा रहे बालू लदे वाहनों को पकड़ने का प्रयास कर रहे रहे थे। करीब दो दर्जन ट्रकों को पकड़ लिए जाने के बाद बालू माफिया बौखला गए और एसडीओ को ही रास्ते से हटाने की मंशा से उन्हें ट्रक से रौंदने का प्रयास किया।

यह घटना एनएच-75 स्थित गढ़वा-यूपी बार्डर की है। इस घटना के बाद गढ़वा जिला प्रशासन सख्त हो गया है और बालू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।