क्रिसमस कार्निवाल के बीच गुरुग्राम के स्कूल में घुस गई भीड़, लगे ‘जय श्री राम’ के नारे

अन्य राज्य देश
Spread the love

हरियाणा। हरियाणा के शहर गुरुग्राम के एक स्कूल में क्रिसमस कार्निवाल के दौरान भीड़ घुस गई और वहां जय श्री राम के नारे लगाने लगी। गुरुग्राम में यह वाकया ऐसे वक्त आया है, जब शहर में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने को लेकर पहले ही तनाव है।

गुरुग्राम के पटौदी टाउन के नरहेरा गांव के एक स्कूल में यह घटना घटी है, जहां क्रिसमस कार्निवाल के दौरान एक स्कूल में जय श्री राम के नारे लगाए गए। इस घटना से जुड़े वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स छात्रों और स्टाफ के बीच जोर-जोर से अपनी बात कह रहा है।

वो कह रहा है, ‘ईसाईयत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम आने वाली पीढ़ी को ये बताना चाहते हैं कि अगर वो कानूनी तरीके से उन्हें याद करना चाहें तो कर सकते हैं, लेकिन यह भारतीय संस्कृति को बर्बाद कर देगा।’