न्याय सभा सह उपवास कार्यक्रम के लिए आजसू ने नियुक्‍त किये प्रखंड प्रभारी

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। आजसू पार्टी की केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर 10 दिसंबर को झारखंड के सभी 260 प्रखंडों में एक दिवसीय न्याय सभा सह उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके माध्‍यम से ओबीसी वर्ग के लिए 27% आरक्षण की मांग की जाएगी। लोहरदगा जिले के सभी प्रखंडों में कार्यक्रम को भली-भांति संपन्न कराने के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रामचंद्र गिरि ने बताया कि परमेश्वर भगत और पारस उरांव को पेशरार प्रखंड, मुन्ना अग्रवाल एवं राजेंद्र लोहरा को किस्को प्रखंड, नंद किशोर साहू एवं लाल पंचम नाथ शाहदेव को कुडू प्रखंड, प्रदीप सिंह और सलीम पांडू को कैरो प्रखंड का प्रभारी बनाया गया है।

इसी तरह विपिन सिंह और दिलीप साहू को भंडरा प्रखंड, प्रदीप ठाकुर और बुद्धेश्वर उरांव को लोहरदगा प्रखंड का प्रभारी बनाया गया है। सभी प्रभारियों से कहा गया है कि वे प्रखंड अध्यक्षों से तालमेल कर कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से सफल बनाने में अपना योगदान देना सुनिश्चित करें।