- सोलर आधारित लिफ्ट एरिगेशन की सुविधा को देखा
सिमडेगा। कृषि सचिव अबु बक्कर सिद्दीख पी ने ग्रामीणों से कहा कि आपको सिचांई सुविधा मिली। आपने बांसपहार की भूमि को उपजाऊ बनाया। यह देखने में भी बहुत अच्छा लगता है। जहां एक बार खेती होती थी, आज सालों भर कृषि के कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है। किसान आगे फूल की खेती एवं अन्य संभावनाओं को तरासते हुए कृषि कार्य करेंगे। वे 7 दिसंबर को सिमडेगा के बांसपहार में आयोजित कृषि संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।
अनुदान पर सिंचाई योजना का लाभ
सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत एक हेक्टेयर भूमि पर स्प्रिंकलर या ड्रीप एरिगेशन की योजना दी जाती है। जिन्हे सिंचाई हेतु स्प्रिंकलर व ड्रीप एरिगेशन की आवश्यकता हो, वे आवेदन दें। उन्हें 90 प्रतिशत अनुदान पर सिंचाई योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने एक-एक बूंद पानी का उपयोग करने पर बल दिया।
सोलर लिफ्ट एरिगेशन को प्रमोट
सचिव ने कहा कि इस वर्ष सरकार द्वारा सोलर आधारित लिफ्ट एरिगेशन को प्रमोट किया जा रहा है। बांसपहार प्रगति कर रहा है। उन्होने किसानों को आय दोगुनी करने के गुर से भी अवगत कराया। बाजार एवं सीजन देख कर कृषि कार्य करने की बात कही। इससे किसानों को दोगुना मुनाफा मिलेगा। साथ ही विभाग के पदाधिकारी भी इस कार्य में मदद करेंगे।
उपकरणों का बैंक स्थापित होगा
सचिव ने कहा कि लैम्पस के माध्यम से कृषि कार्य के उपकरणों का बैंक अधिष्ठापित होगा। ट्रैक्टर, पावर ट्रिलर, कॉनोविडर सहित खेती में प्रयोग आने वाली मशीन उपकरण बैंक में आ सकती है। 80 प्रतिशत अनुदान पर योजना का लाभ मिलेगा। भूमि सरंक्षण विभाग यह सुविधा देगा। सरकार के द्वारा आपको सहयोग दिया जा रहा है, ताकि आपको देखकर बाकी लोग भी अच्छा करें। राशि का भी सदुपयोग होगा। उन्होंने ग्रामीणों को विभाग से सम्पर्क में रहने की बात कही।
जिसमें माहिर हैं, उसका लाभ लें
सचिव ने कहा कि मछली पालन, बत्तख, मुर्गी, बकरी, सुकर पालन की योजना है। जो व्यक्ति जिस कार्य में माहिर है, उसका लाभ लें। मार्केट लिकेंज में कोई समस्या नहीं हो। सही समय पर सही दाम मिले, इस दिशा में प्रयास रहेगा। एमएसपी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा धान अधिप्राप्ति योजना के तहत उचित मूल्य पर लैम्पस के माध्यम से धान का क्रय किया जा रहा है। थोड़ा धैर्य रखें, सरकारी पैक्स में ही धान दें। आपकी मेहनत का सही फल मिलेगा।
सफलता की कहानी भी सुनी
सिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव ने सचिव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिले में संचालित सोलर आधारित लिफ्ट एरिगेशन की सुविधा को देखा। किसानों से सफलता की कहानी सुनी। बांसपहार के ग्रामीण धान की खेती के अलावा सब्जी की खेती भी कर रहे हैं। इसके पूर्व उन्होने बांसपहार में की गई खेती का निरीक्षण कर जायजा लिया।