अनवीश कुमार
फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)। सूबे में चुनावी पारा गरमाता जा रहा है। पुलिस विभाग भी इससे अछूता नहीं है। सोमवार को 14 दारोगा के तबादले के बाद मंगलवार देर रात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने 103 आरक्षियों के तबादले कर दिए।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षी कन्हैयालाल यूपी 112 से थाना फर्रुखाबाद, विवेक कुमार यूपी 112 से थाना मोहम्मदाबाद, हुकुम सिंह यूपी 112 से थाना राजेपुर, गौतम चन्द्र यूपी 112 से थाना शमसाबाद, सुरेशचन्द्र यूपी 112 से थाना शमसाबाद, गोपाल सह यूपी 112 से थाना कमालगंज, रणजीत सिंह यूपी 112 से थाना फतेहगढ़, अनिल कुमार यूपी 112 से थाना कम्पिल, मु0आरक्षी ना0पु0 प्रवेन्द्र सिंह यूपी 112 से थाना नवाबगंज, उपदेश कुमार यूपी 112 से थाना मऊदरवाजा, अशोक कुमार यूपी 112 से थाना मोहम्मदाबाद, सन्दीप कुमार यूपी 112 से थाना मेरापुर स्थानान्तरित किए गए।
इसी प्रकार कांस्टेबिल हरीशंकर यूपी 112 से थाना मऊदरवाजा, धीरजकुमार यूपी 112 से कोतवाली फर्रुखाबाद, अखिलेश कुमार यूपी 112 से थाना कमालगंज, अक्षय कुमार यूपी 112 से थाना मेरापुर, विशुनदयालयूपी 112 से थाना अमृतपुर, अनवर अली यूपी 112 से थाना नवाबगंज, सूरज सिंह यूपी 112 से कोतवाली फर्रुखाबाद, राजकुमार यूपी 112 से थाना कमालगंज, ललित कुमार यूपी 112 से फतेहगढ़, अरविन्द कुमार यूपी 112 से थाना जहानगंज, नीरज कुमार यूपी 112 से थाना अमृतपुर, रविकान्त यूपी 112 से थाना राजेपुर, शैलेश यूपी 112 से थाना फर्रुखाबाद, सचिन कुमार यूपी 112 से थाना नवाबगंज, के लिए स्थानांतरित किया गया।