jharkhand

पारा शिक्षकों के मामले में शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई, पावर शिथिल

झारखंड
Spread the love

रांची। पारा शिक्षकों के मामले में एक शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की गई है। उनके सभी प्रशासकीय एवं वित्तीय शक्तियों को अगले आदेश तक शिथिल कर दि‍या गया है। इस बाबत स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव राजेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर दि‍या है।

जारी आदेश में कहा गया है कि पारा शिक्षकों की समस्या के निराकरण संबंधी गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक की कार्यवाही बनाने के क्रम में झारखंड शिक्षा सेवा के जयंत कुमार मिश्रा ने लापरवाही बरती। वह वर्तमान में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् में प्रशासी पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

सचिव ने लिखा है कि उनके द्वारा बरती गई लापरवाही और त्रुटिपूर्ण प्रतिवेदन के मद्देनजर इन्हें प्रदत्त सभी प्रशासकीय एवं वित्तीय शक्तियों को अगले आदेश तक शिथिल किया जाता है। इनके माध्यम से किसी भी संचिका का निस्तारण/मूवमेंट नहीं किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।