रांची। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पारा शिक्षकों से 14 दिसंबर को बात करेंगे। इस बाबत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् की निदेशक किरण कुमारी पासी ने एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संयोजक को 13 दिसंबर को जानकारी दी है।
परियोजना निदेशक ने पत्र में लिखा है कि शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता 14 दिसंबर, 2021 को पूर्वाहन 11 बजे से बैठक होगी। यह बैठक रांची धुर्वा स्थित एमडीआई बिल्डिंग के शिक्षा मंत्री के कार्यालय प्रकोष्ठ में होगी।
निदेशक ने संयोजक को लिखा है कि उक्त बैठक में 6 एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ भाग लेना सुनिश्चित करें।


