राजस्थान। राजस्थान के नागौर में 16 साल के नाबालिग को ‘पबजी’ और ‘फ्री फायर’ की लत में उसने अपने 12 साल के चचेरे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी मोबाइल में पबजी, फ्री फायर और तीन पत्ती जैसे गेम खेलता है। इनमें लगातार हुई हार से उस पर कर्ज चढ़ गया था, रुपये की सख्त जरुरत थी। तभी इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने हत्या के बाद लाश को जमीन में गाड़ दिया।
इतना ही नहीं वह असम में बैठे चचेरे भाई के अंकल को फेक इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज कर 5 लाख रुपए की फिरौती भी मांगता रहा। सोमवार सुबह लाडनूं पुलिस ने आरोपी नाबलिग को डिटेन कर उसकी निशानदेही पर गांव के तालाब किनारे जमीन में गड़ी लाश बरामद कर ली। लाडनूं CHC पर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
पबजी, फ्री फायर जैसे ऑनलाइन गेम के अपने वॉलेट होते हैं, जिन्हें पेटीएम और कार्ड की मदद से रीचार्ज किया जाता है। वॉलेट में मौजूद पैसों की मदद से गेम में अलग-अलग लेवल खोले जाते हैं। जिनकी कीमत कई बार हजारों रुपए में होती है।