सतर्कता जागरुकता सप्ताह के समापन पर विजयी प्रतिभागी सम्मानित

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के ‘मयूरी हॉल’ में सतर्कता जागरुकता समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 16 नवंबर को किया गया। मुख्‍य अतिथि प्रधान आयुक्त (आयकर) डॉ प्रभा कांत ने संस्थानों में सतर्कता जागरुकता की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सतर्कता जागरुकता संस्थानों का उत्थान भी कर सकता है और रूकावट भी पैदा कर सकता है।

सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि हमें अपनी कंपनी को ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के साथ आगे बढ़ाना है। बिना सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के कोई भी उच्च स्थान प्राप्त नहीं कर सकता।

सीएमपीडीआई के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा ने सतर्कता जागरुकता सप्‍ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। सतर्कता विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। बताया कि सीएमपीडीआई को एंटी ब्राइबेरी मैनेजमेंट सिस्टम (एबीएमएस) का प्रमाण-पत्र मिला। कोल इंडिया में यह प्रमाण-पत्र हासिल करने वाली पहली कंपनी है। राष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक उपक्रमों में दूसरी कंपनी है। इसके साथ ही पीआईडीपीआई रिजोल्यूशन के प्रचार के संबंध में भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने एक कंपेडियम का विमोचन किया। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) एके राणा तथा निदेशक (तकनीकी/सीआरडी/ईएस) एसके गोमास्ता उपस्थित थे। धन्यवाद महाप्रबंधक (सतर्कता) पुष्कर ने किया।

सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान रांची एवं आसपास के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों और संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित किए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

स्कूल/कॉलेज के लिए हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम-श्रेष्ठा बर्मन,  द्वितीय-कुमार अनुभव एवं तृतीय-शीतल कुमार रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम-तुषार दास,  द्वितीय-प्रियाशा त्रिपाठी एवं तृतीय स्थान पर भूमि विजय रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम-रिद्धी पांडे,  द्वितीय-शिवम कुमार एवं तृतीय स्थान पर आक्षांश पाराशर को सम्मानित किया गया।

संस्थान स्तर पर आयोजित स्पीच कम्पीटिशन (अधिकारी वर्ग) में प्रथम-विक्रांत गुप्ता, द्वितीय- चारू ओबेराय एवं त्रिलोक नाथ (संयुक्त रूप से) और तृतीय स्थान पर सौरभ पांडा रहे। गैर-अधिकारी वर्ग में प्रथम- सतीश कुमार केसरी, द्वितीय-शांति कुमार दत्ता एवं तृतीय स्थान पर अनिल कुमार रहे।

अधिकारी वर्ग में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम- प्रतीक शुक्ला, द्वितीय-त्रिलोक नाथ, तृतीय- प्रेम रंजन रहे। गैर अधिकारी वर्ग में प्रथम-ज्ञान रंजन, द्वितीय-आशीष रंजन एवं तृतीय स्थान पर श्रीमती मीरा कुमारी रहीं।

अधिकारी वर्ग के लिए आयोजित क्वीज में प्रथम- चारू ओबेराय, द्वितीय-ऋषि कुमार मिश्रा एवं तृतीय स्थान पर सौरभ पांडा रहे। आंतरिक कार्यक्रमों के निर्णायक मंडल में सुजीब चटर्जी, आरके मिश्रा, वीके पाण्डेय एवं रवि रंजन शामिल थे।