झारखंड के गुमला में अज्ञात युवती की पत्थर से कूचकर हत्या, पुलिस ने कही ये बात

झारखंड
Spread the love

गुमला। झारखंड के गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के हापामुनी साधु टोंगरी के पास शुक्रवार की सुबह अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। युवती की पत्थर से कूचकर और गला काटकर हत्या कर दी गई है।

ग्रामीणों ने सुबह शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। घटनास्थल पर चाकू, बेल्ट और एक मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि पहले शव की शिनाख्त की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही बरामद मोबाइल की भी जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम भी करवाया जा रहा है, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है।