हजारीबाग में पेलावल थाने का यह एएसआई 20 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई

Uncategorized
Spread the love

हजारीबाग। हजारीबाग में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को हजारीबाग एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपए घूस लेते पेलावल थाना के दारोगा टीपू अंसारी को गिरफ्तार किया है।

टीपू अंसारी 2018 बैच का दरोगा है। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम टीपू अंसारी को हजारीबाग एसीबी मुख्यालय लेकर चली गई, जहां अभी उससे पूछताछ की जा रही है। दारोगा टीपू अंसारी कटकमसांडी थाना कांड संख्या 119/19 दिनांक : 01.08.2019 का प्राथमिक आरोपी जावेद खान से पैसे ले रहा था।

इसी मामले में डायरी में मदद करने के नाम पर वादी जावेद खान से 40 हजार रुपए की मांग की थी। वादी 20 हजार रुपए देने को तैयार था और इसकी शिकायत उसने एसीबी से की भी थी। एसीबी की टीम ने पहले आरोप की जांच पड़ताल की। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई।