लोहिया अस्पताल में इंटर्नशिप पर आये प्रशिक्षु बढ़ा रहे प्यार की पिंगे

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

  • वीडियो वायरल होने पर बोले इमरजेंसी प्रभारी, होगी कार्रवाई   

अवनीश कुमार

फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)। डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इंटर्नशिप करने आये मेडिकल कॉलेज के कुछ प्रशिक्षु प्‍यार की पिंगे बढ़ा रहे हैं। इसका वीडियो वायरल होने के बाद खलबली मच गई है। इमरजेंसी प्रभारी ने कार्रवाई करने की बात कही है।

इंटर्नशिप छात्र अस्पताल की इमर्जेंसी में काम के समय मोबाइल चलाने में व्यस्त देखे जा रहे हैं। चैटिंग के माध्यम से एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करने की खबरें मिली है। इससे संबंधित वीडियो वायरल हो गया है। यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि अध्ययन के दौरान अनुभव और योग्यता को निखारने के लिए इंटर्नशिप अर्थात प्रशिक्षुता के लिए उन छात्र-छात्राओं को भेजा जाता है। यहां वे व्‍यवहारिक ज्ञान अर्जित करते हैं। परिसर के एकांत स्थानों पर हो रही चैटिंग का वीडियो वायरल होने पर इमरजेंसी प्रभारी ने इसे संज्ञान में लिया है। उन्‍होंने कार्रवाई करने की बात कही है।