चिकित्‍सा प्रभारी के लिखित आश्वासन पर मरीज ने धरना किया समाप्त

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

जमुआ (गिरिडीह)। जिले के जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा नहीं मिलने से नाराज एक मरीज विगत दिन धरना पर बैठ गया। मिर्जागंज के बलिया निवासी आनंद कुमार राय 16 नवंबर को इलाज कराने के लिए अस्पताल आया था। उसने बताया कि ओपीडी में डॉ अमित कुमार निशांत ने उसका इलाज किया था। पर्ची में तीन दवा लिख दिया। काउंटर पर एएनएम ने कहा कि दो दवा बाहर से लेनी होगी। इस बात को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों से उनका नोकझोंक हो गयी।

स्वास्थ्य कर्मी ने पुलिस बुलाकर थाना भेजने की धमकी भी दी। उसने चिकित्सा प्रभारी से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। इससे आक्रोशित होकर वह धरने पर बैठ गया। तीन दिन के बाद गुरुवार को जमुआ चिकित्सा प्रभारी राजेश कुमार दुबे के लिखित आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त किया। आनंद कुमार ने कहा 3 दिन के बाद आजसू पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष शंकर यादव के सकारात्मक बातचीत के बाद धरना समाप्त कर दिया।