जनमुद्दों पर आंदोलन तेज करने के आह्वान के साथ माकपा का राज्य सम्मेलन संपन्न

झारखंड
Spread the love

  • 35 सदस्यीय राज्य कमेटी का गठन, प्रकाश विप्लव बनें राज्य सचिव

दुमका। जनता के ज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन तेज करने के आह्वान के साथ 31 अक्‍टूबर को माकपा का राज्‍य सम्‍मेलन दुमका इंडोर स्‍टेडियम में संपन्न हो गया। सम्मेलन में पंचायत चुनाव जल्द घोषणा करने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें 35 सदस्यीय नई राज्य कमेटी और 11 सदस्यीय राज्य सचिवमंडल का चुनाव किया गया।

सर्वसम्मति से प्रकाश विप्लव नये राज्य सचिव चुने गये। इनके अलावा मो इकबाल, सुरजीत सिन्हा, रामचंद्र ठाकुर, प्रफुल्ल लिंडा, सुफल महतो, संजय पासवान, समीर दास, सुखनाथ लोहरा, एहतेशाम अहमद, शिवानी पाल राज्य सचिवमंडल के सदस्‍य चुने नये। डीडी रामानंदन, बीडी प्रसाद, असीम सरकार, सुरेश प्रसाद गुप्ता, रामकृष्ण पासवान, संतोष कुमार घोष, सुभाष हेंब्रम, असगर आलम, जेपी सिंह, बिरेंद्र कुमार, लखनलाल मंडल, अशोक साह, रंगोवती देवी, सुभाष मुंडा, सुरेश मुंडा, श्याम सुंदर महतो, माया लायक, मानस चटर्जी, शिवबालक पासवान, भागीरथ शर्मा, स्वपन महतो, वीणा लिंडा राज्य कमेटी के सदस्‍य बने।

गोपीन सोरेन, काशीनाथ चटर्जी, विश्वजीत देव, संतोष कुमार चौधरी, सुमना लाहिड़ी राज्य कमेटी में स्थायी आमंत्रीत सदस्‍य बनाये गये। राज्य कमेटी में विशेष आमंत्रि‍त सदस्‍य के रूप में गोपीकांत बक्सी और रामदेव सिंह चुने गये। तीन सदस्यीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन के रूप मे प्रभु लाल निर्वाचित हुए।

सम्मेलन के समापन पर माकपा की पोलिट ब्यूरो सदस्‍य और झारखंड की प्रभारी वृंदा करात ने किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं के बीच पार्टी को मजबूत कर मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया।