शादी के बीच दूल्हे को पुलिस ने उठाया, गाड़ी के पीछे दौड़ती रही दुल्हन

देश नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। ज़रा सोचिए, अगर किसी की शादी में पुलिस आकर दूल्हे को ही पकड़ ले जाए तो भला दुल्हन की क्या हालत होगी? इक्वाडोर में एक दुल्हन की हालत तब खराब हो गई जब शादी की रस्मों के दौरान ही पुलिस उसके नए-नवेले पति को लेकर जाने लगी।

Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक दुल्हन जब अपने पति को पुलिस के साथ जाता हुए देखने लगी तो उसने उसे छुड़ाने की कोशिश की। वो पुलिस की गाड़ी के पीछे भागी और उनसे पति को छोड़ने की भी अपील करने लगी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हर कोई इस घटना पर आश्चर्य व्यक्त कर रहा था।

दूल्हे पर ये गाज इसलिए गिरी क्योंकि उसने अपनी पहली पत्नी से अलग होने के बाद उसे गुजारा भत्ता नहीं दिया था। पहली पत्नी के बच्चों के लिए भी उसने कोई आर्थिक सहायता भी नहीं दी। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस आदमी को पूछताछ के लिए शादी से उठाकर थाने लेकर आई थी।