नई दिल्ली। प्रदूषण मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि हम मामले को बंद नहीं करेंगे। हालात की समीक्षा करते रहेंगे। पराली प्रबंधन पर सरकारें रिपोर्ट दें।
अदालत ने कहा कि हम हर साल ये मुसीबत क्यों झेलें, इस तरह से हम दुनिया को क्या संकेत दे रहे हैं? कोर्ट ने कहा कि आपको पराली जलाने को रोकने के लिए प्रबंधन करना होगा वरना ये बड़ी समस्या बन जाएगी। CJI ने केंद्र से पूछा, ‘आप बताइए क्या किया गया?
आपने बताया था कि 21 नवंबर से हालात ठीक होंगे। तेज हवा की वजह से हम बच गए हैं लेकिन मौसम विभाग की खबर थी कि आज शाम से फिर गंभीर हो सकते हैं। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि प्रदूषण कम हुआ है। इस पर CJI ने कहा कि तेज हवा की वजह से, आपके कदमों कि वजह से नहीं। आप बताइए कि क्या कदम उठाए गए हैं?