हर वह सुविधा जनता को मिलेगी, जो मंत्रियों को मिल रही : केजरीवाल

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों को उपलब्ध सभी सुविधाएं जनता को भी देने का वादा किया है। अपनी सरकार की योजनाओं को ‘मुफ्त उपहार’ करार देने के लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधा और दावा किया कि सरकारों के पास धन की कमी नहीं है। वे सिर्फ लोगों को मूर्ख बनाते हैं।

आप के कानूनी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि हर मंत्री को 4,000 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलती है और यह मुफ्त उपहार नहीं है। लेकिन, जब मैं दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देता हूं तो इसे मुफ्त उपहार कहा जाता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने संकल्प लिया है कि मंत्रियों को सरकार की ओर से जो सुविधाएं मिलेंगी, मैं उन्हें देश की जनता को भी मुहैया कराऊंगा।’