यौन शोषण के आरोपी मलयालम फिल्मों के प्रोड्यूसर विजय बाबू ने ‘AMMA’ से दिया इस्तीफा

देश
Spread the love

नई दिल्ली। मलयालम एक्टर और प्रोड्यसूर विजय बाबू पर हाल ही में एक एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद से ही विजय विवादों में घिरे हुए हैं. उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है. इस बीच उन्होंने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (एएमएमए) को एक पत्र लिखकर बताया है कि वह एएमएमए की कार्यकारी समिति से हट जाएंगे.

एसोसिएशन ने विजय बाबू के फैसले को स्वीकार भी कर लिया है. इससे पहले केरल हाईकोर्ट ने यौन उत्पीड़न मामले में विजय बाबू की अग्रिम जमानत याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था. जमानत याचिका में विजय ने आरोप लगाया कि जिस एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ शिकायत की है, वह उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है. बता दें, विजय बाबू के खिलाफ केरल पुलिस ने 27 अप्रैल को एक मामला दर्ज किया था. विजय पर यौन उत्पीड़न की शिकायत करने वाली एक्ट्रेस पहचान का खुलासा करने का आरोप लगा है. एर्नाकुलम साउथ पुलिस को 22 अप्रैल को ये शिकायत मिली थी.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि ‘विजय बाबू ने कोच्चि के एक फ्लैट में उनका यौन शोषण किया.’ शिकायत में कहा गया है कि ‘आरोपी ने कई बार उनका यौन उत्पीड़न किया, विजय ने एक्ट्रेस को फिल्मों में काम देने के बहाने यौन शोषण किया.’ एक अन्य महिला ने भी लगाया आरोप

जनाकारी के मुताबिक, एक अन्य महिला ने भी विजय पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने कहा है कि काम के सिलसिले में मुलाकात के दौरान विजय ने उनके साथ गलत हरकत की। इस महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि 20-30 मिनट की मीटिंग के बाद विजय ने उन्हें किस करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया, जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली।