चीन में कोरोना की नई लहर का प्रकोप, यूनिवर्सिटी के 1500 छात्रों को किया गया आइसोलेट

देश नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। चीन में एक बार फिर से इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है। संक्रमण बढ़ने के बाद वहां के करीब 1,500 से ज्यादा छात्रों को होटल्स में आइसोलेट कर दिया गया है। चीन के दालियान प्रांत के नॉर्थ-वेस्टर्न सिटी में स्थित झुंगाझे यूनिवर्सिटी में रविवार को कोरोना के दर्जनों मामले सामने आए थे।

इसके बाद यूनिवर्सिटी कैम्पस को सील कर दिया गया है, साथ ही छात्रों को निगरानी के लिए होटल में भेज दिया गया है। छात्र वहीं से ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे हैं और उन्हें कमरे में ही खाना दिया जा रहा है। क्वारंटीन, टेस्टिंग और ट्रैवल पर रिस्ट्रिक्शन वहां की ज्यादातर आबादी के लिए अब न्यू नॉर्मल बन गया है।

चीन में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चला है। दावा है कि वहां दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई हैं। हाल ही में हेल्थ वर्कर्स ने क्वारनटीन किए गए एक शख्स के पालतू कुत्ते को मार डाला था, जिसको लेकर भी वहां काफी विवाद बढ़ गया था। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चीन की ओर से कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।

राजधानी बीजिंग में संक्रमण को रोकने के लिए अब देश के किसी भी हिस्से से यहां आने वाले यात्रियों को निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। ये रिपोर्ट आने से 48 घंटे पहले की ही होनी चाहिए।