RT-PCR टेस्ट को चकमा दे सकता है ओमिक्रॉन वैरिएंट

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को एक बड़े खतरे के तौर पर देखा जा रहा है। इस वैरिएंट पर टीके का भी कम असर हो सकता है। ऐसे में दुनिया भर के देश कोरोना वायरस के इस वैरिएंट से निपटने की कोशिश में जुटे हुए हैं।  WHO ने भी इसे हाई रिस्क का वैरिएंट बताया है।

शुरुआती डेटा के मुताबिक यह अधिक संक्रामक हो सकता है। भारत में अधिकतर RT-PCR टेस्ट ओमिक्रोन और अन्य वैरिएंट के बीच अंतर करने में सक्षम नहीं हैं। RT-PCR टेस्ट से इस बात की पुष्टि हो सकती है कि कोई कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं। लेकिन ये टेस्ट इस तरह से नहीं डिजाइन किए गए हैं जिससे यह पता चल सके कि कोरोना के किस वैरिएंट से कोई संक्रमित है। इसका पता करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग स्टडी करनी पड़ती है। सभी संक्रमित नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नहीं भेजा जाता है, क्योंकि यह एक धीमी, जटिल और महंगी प्रक्रिया है।

इंस्टिट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के साइंटिस्ट विनोद स्कारिया ने बताया है कि किट द्वारा वैरिएंट का पता लगाना इस बात पर निर्भर करता है कि किट में किस तरह के केमिकल्स दिए गए हैं। हालांकि भारत में इस तरह के किट बहुत कम हैं जो वेरिएंट के बारे में बता सकें। एक्सपर्ट्स का मानना है कि चूंकि हर टेस्ट के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग संभव नहीं है, ऐसे में स्मार्ट रणनीति पर काम करने की जरूरत है।