ब्रिटेन से आजाद हुआ बारबाडोस, महारानी एलिजाबेथ के पास थी कमान; गायिका रेहाना राष्ट्रीय हीरो घोषित

दुनिया
Spread the love

ब्रिटेन। कैरिबियाई देश बारबाडोस ने खुद को गणतंत्र घोषित कर दिया है। उसने सोमवार देर रात ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपने राष्ट्र के प्रमुख के रूप में त्याग दिया। इसी के साथ बारबाडोस और ब्रिटेन का 400 पुराना औपनिवेशिक संबंध समाप्त हो गया। देश में पहली बार राष्ट्रपति पद की शपथ दिला दी गई है।

राजधानी ब्रिजटाउन के चेम्बरलेन ब्रिज पर आधी रात को इकट्ठा भीड़ ने नए गणतंत्र का जश्न मनाया। प्रधानमंत्री मिया मोटली ने बारबडियन गायिका रेहाना को राष्ट्रीय हीरो घोषित किया है। हालांकि एलिजाबेथ द्वितीय अभी भी 15 देशों की महारानी हैं।

इनमें ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जमैका जैसे देश शामिल हैं। बारबाडोस को 55 साल पहले आजादी मिल गई थी। बारबाडोस में सबसे पहले 1625 को किंग्स जेम्स प्रथम का जहाज पहुंचा था।