अब फंगस के नए स्ट्रेन की दस्तक, दिल्ली AIIMS में दो मरीजों की मौत

देश नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। कोरोना का प्रकोप अभी खत्म भी नहीं हुई कि देश में फंगस के एक नए और खतरनाक स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है। फंगस के नए स्ट्रेन का मामला दिल्ली में मिला है। दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमनरी डिजिज (COPD) से पीड़ित दो मरीजों में एस्परगिलस लेंटुलस की पुष्टि की है।

चिंता की बात तो ये है कि तमाम कोशिशों के बाद भी फंगस के नए स्ट्रेन से संक्रमित दोनों मरीजों को बचाया नहीं जा सका और दोनों की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। पहले की उम्र 50-60 के करीब थी और दूसरे मरीज की उम्र 45 के करीब थी।

रिपोर्ट के मुताबिक एस्परगिलस लेंटुलस दरअसल, एस्परगिलस फंगस की ही एक प्रजाति है जो फेफड़ों को संक्रमित करता है। फंगस के बाकी स्ट्रेन की तुलना में इसमें मृत्यु दर काफी अधिक होती है क्योंकि यह फेफड़ों को संक्रमण करता है।

डॉक्टरों का मानना है कि भारत में इस नए स्ट्रेन की यह पहली घटना हो सकती है। फंगस के इस नए स्ट्रेन को पहली बार साल 2005 में चिकित्सा साहित्य में जिक्र किया गया था।