2 अप्रैल 2022 से चेन्नई में शुरू हो सकता है IPL का अगला सीजन

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। IPL का अगला संस्करण भारत में ही खेला जाएगा। BCCI के सचिव जय शाह हाल ही में ये बात स्पष्ट कर चुके हैं। अब खबर आ रही है कि बोर्ड 2 अप्रैल 2022 से IPL के अगले संस्करण को शुरू करने की योजना बना रहा है।

बता दें, IPL का अगला संस्करण 60 दिनों से अधिक समय की विंडो में खेला जाएगा। ऐसे में IPL 2022 के फाइनल के जून के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है। BCCI ने पहले ही साफ किया है कि IPL 2022 में कुल 74 मैच होंगे। इससे पहले आठ टीमों के बीच हुए IPL 2021 में कुल 60 मैच खेले गए थे। ऐसे में पहले के मुकाबले अगले सीजन में 14 मैच ज्यादा होंगे।

बता दें IPL 2021 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीता था, ऐसे में उद्धघाटन मैच में CSK का खेलना तय है और मैच चेन्नई में होना भी निश्चित है। हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।