मुंगेर। मुंगेर एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि हार्डकोर नक्सली नकुल कोड उर्फ लालू क्षेत्र में है। कई मामले में वह पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था। वह मुंगेर के धरहरा प्रखंड स्थित दशरथपुर में नाई के पास छिपकर बाल कटवाने आ रहा है।
इस गुप्त सूचना पर मुंगेर एसटीएफ ने जिला बल के सहयोग से तुरंत एक टीम का गठन कर दशरथपुर गांव में नाई की दुकान पर पहुंच छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह कई नक्सल वारदात में शामिल रहा है। हाल के दिनों में लखीसराय में डीलर के बेटे के अपहरण में भी शामिल था। पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ में शामिल था।
मुख्य नक्सली प्रवेस दा के आर्म्स दस्ते का सक्रिय सदस्य रहा है। वह एक दर्जन से अधिक मामले में वांछित है। वह लखीसराय के कजरा थाना स्थित बरमसिया मझला टोला निवासी भोला कोड़ा का पुत्र है।