धनतेरस पर एमजी एस्‍टर की होगी 500 से अधिक डिलीवरी

अन्य राज्य देश बिज़नेस
Spread the love

हरियाणा। एमजी एस्टर को भारत में बहुत अच्छा रिस्‍पॉस मिला है। एमजी इंडिया ने धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों को 500 वाहनों के पहले बैच की डिलीवरी दी है। चिप्स की कमी के बीच यह डिलीवरी बहुत खास हो जाती है। कंपनी दिसंबर-2021 के अंत तक 4,000-5,000 डिलीवरी की शुरुआती लक्ष्य को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।  

नई लॉन्च की गई एस्टर को ग्राहकों की ओर से सकारात्मक रिस्‍पॉस मिला है। बुकिंग की शुरुआत के 20 मिनट के भीतर 2021 में बनने वाले सभी वाहन बिक चुके थे। अब एस्टर की 2022 डिलीवरी के लिए बुकिंग खुली है। ग्राहक अपने पास के एमजी मोटर इंडिया डीलरशिप के यहां या ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। नौ वैरिएंट्स और पांच रंग विकल्पों के साथ नई एसयूवी एमजी एस्टर 9.78 लाख रुपए के शुरुआती मूल्य पर उपलब्ध है।