उत्तरप्रदेश। मथुरा के वृंदावन के प्राचीन सिद्धस्थली श्री निधिवनराज में आधी रात घुसकर वीडियो शूट करने वाले यू-ट्यूबर गौरव शर्मा को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, गौरव शर्मा ने बीते 10 नवंबर को ठाकुर बांके बिहारी की प्राक्टयस्थली श्रीनिधिवनराज में दीवार फांदकर वीडियो शूट कर सैकड़ों वर्ष पुरानी मान्यता को तोड़ा था। इतना ही नहीं आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था। जिसके बाद मंदिर के सेवायत रोहित कृष्ण पुत्र भीक चंद्र गोस्वामी ने अज्ञात के विरुद्ध 13 नवम्बर को आईपीसी की धारा 295 (ए) एवं आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया था। हरकत में आई पुलिस ने गौरव शर्मा को दिल्ली के पंचशील पार्क से गिरफ्तार कर लिया और मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि गौरव शर्मा ने अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ 10 नबंवर की रात निधिवन राज में घुसकर वीडियो शूट किया था। जिसका कंटेंट सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था।
पुलिस ने बताया कि गौरव ने दिल्ली पहुंचकर गौरव ने वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया, लेकिन जब 13 नवम्बर को उसे पता चला कि इस मामले में उनके खिलाफ वृन्दावन में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, तो उसने तुरंत वह वीडियो न केवल चैनल से हटा दिया, बल्कि अपने मोबाइल फोन से भी डिलीट कर दिया।