
महाराष्ट्र। गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहे युवक से कुकर्म करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना महाराष्ट्र के सांगली जिले की है। मामला बीते महीने का है, लेकिन घटना की शिकायत अब की गई है।
इस्लामपुर थाने के कांस्टेबल हनमंत देवकर पर अप्राकृतिक यौन शोषण करने और रंगदारी वसूलने का आरोप है जिसे एफआईआर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। कांस्टेबल देवकर पर आरोप है कि 27 अक्टूबर को देर रात तक गश्त लगाने के बाद तड़के गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहे युवक को रोककर उससे मोबाइल नंबर मांग लिया।
दो दिन बाद युवक से उसके कॉलेज में मिलने पहुंच गए। उस समय उन्होंने युवक को धमकी दी कि वह उसके परिवार को उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में बता देगा। भयभीत युवक ने दोस्त से चार हजार रुपये उधार लेकर देवकर को दे दिए।
उसके बाद देवकर ने युवक से उसकी प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की और प्रेमिका का मोबाइल नंबर भी मांगा। इनकार करने पर देवकर ने युवक के साथ उसके ही कमरे में दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो बना लिया। 21 नवंबर को देवकर ने दोबारा शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। तब जाकर पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।