भारत बनाम न्यूजीलैंड: आज से खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानें संभावित एकादश

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। दोनों टीमें पहला मुकाबला जीतकर सकारात्मक शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। विराट कोहली को पहले टेस्ट से आराम दिया गया है और अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। दूसरी तरफ कीवी टीम की कप्तानी केन विलियमसन करेंगे, जो टी-20 सीरीज में नहीं खेल रहे थे।

बता दें, भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 60 टेस्ट खेले जा चुके हैं। जिनमें भारतीय टीम ने 21, दूसरी तरफ कीवी टीम सिर्फ 13 टेस्ट ही जीतने में सफल रही है। 26 टेस्ट ड्रा रहे हैं।

*चोटिल राहुल की जगह सूर्यकुमार को मौका*

केएल राहुल बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिचाव के चलते वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी के लिए रिहैब करेंगे। उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है।

कानपुर टेस्ट में शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है। इनके अलावा ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में अनुभवी रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

*संभावित एकादश*

मयंक, शुभमन, पुजारा, रहाणे (कप्तान), सूर्यकुमार/श्रेयस, रिद्धिमान, जडेजा, अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश और सिराज।

*न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन*

टीम साउथी तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। उनके अलावा काइल जैमीसन और नील वैगनर अन्य तेज गेंदबाज हो सकते हैं चोटिल डेवोन कोन्वे की जगह टीम में शामिल किए डैरिल मिचेल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा रचिन रविंद्र और सैंटनर स्पिन विकल्प हो सकते हैं।

*संभावित एकादश*

लाथम, मिचेल, विलियमसन (कप्तान), टेलर, निकोल्स, ब्लंडेल (विकेटकीपर), सैंटनर, रविंद्र, जैमीसन, साउथी और वैगनर। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से होगी। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।