महाराष्ट्र : डिप्टी CM अजीत पवार की 1000 करोड़ की संपत्ति कुर्क

मुंबई
Spread the love

मुंबई। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर राज्य से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा दिया है। आईटी विभाग मुंबई के नरीमन पॉइंट में पवार की निर्मल टॉवर सहित पांच संपत्तियों को कुर्क किया है। विभाग ने बीते महीने डिप्टी CM की बहनों के घरों और कंपनियों पर छापे मारे थे।

आयकर विभाग को मुंबई के कुछ रियल स्टेट कारोबारियों और अजीत पवार के परिवार के कुछ सदस्यों के पास 184 करोड़ रुपये की ऐसी संपत्ति का पता चला था जिसका कोई हिसाब-किताब मौजूद नहीं है। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद अब वर्तमान डिप्टी CM अजित पवार पर एक और केंद्रीय एजेंसी का शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है।