उत्तरप्रदेश। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार इलाके में अगले तीन दिनों तक बिल्डिंग में रहने वाले अपने कपड़े नहीं सुखा सकेंगे। लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर है और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी ने ये फैसला लिया है।
हालांकि ये नियम पुलिस मुख्यालय के सिग्नेचर बिल्डिंग के आसपास रहेगा। जहां पीएम मोदी का दौरा है। वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकारी आयोजन स्थलों पर तैयारियों में जुटे हैं। बता दें कि पुलिस मुख्यालय के सिग्नेचर बिल्डिंग में 19 से 21 नवंबर तक ऑल इंडिया डीजीपी कांफ्रेंस है।
इस कांफ्रेंस में पीएम मोदी शामिल होने आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक गोमतीनगर एक्सटेंशन की ओर से सरस्वती अपार्टमेंट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष को पत्र दिया गया है और ये भी कहा गया है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान कोई भी नया व्यक्ति अपार्टमेंट में प्रवेश करता है तो पुलिस को इसकी सूचना दें।
पुलिस ने हाईराइज अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को 19 नवंबर से 22 नवंबर तक बालकनी में कपड़े न फैलाने और सूखाने के निर्देश दिए गए हैं। आज से लखनऊ में तीन दिन तक डीजीपी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रहेंगे और वह कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।