उत्तरप्रदेश। यूपी के जौनपुर में शुक्रवार को तीन सगी बहनों ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। हादसे की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंच गई है। जफराबाद-सुल्तानपुर रेल प्रखण्ड के फत्तूपुर बदलापुर गांव के पास आज सुबह वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन के सामने तीन बहनें कूद गईं। तीनों की उम्र 11 से 16 वर्ष के बीच की बताई जा रही है।
चर्चा है कि आर्थिक तंगी के चलते तीनों ने खुदकुशी की है लेकिन अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस और जीआरपी टीम मामले की छानबीन में जुटी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि 9 साल पहले इन लड़कियों के पिता की मौत हो चुकी है। जबकि मां आशा देवी दोनों आंख से अंधी है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना बदलापुर क्षेत्र फत्तूपुर गांव की है।घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।