रांची में प्रदर्शन कर रहे जेपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई प्रदर्शनकारी छात्र घायल

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए मोरहाबादी मैदान से निकले छात्रों पर पुलिस ने मंगलवार को जमकर लाठीचार्ज किया।

मोरहाबादी मैदान में सुबह से विभिन्न जिलों से जुटे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने परीक्षा के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में विधायक नवीन जयसवाल, भानु प्रताप शाही व लंबोदर महतो पहुंचे थे। छात्रों का कहना है कि इन तीनों की उपस्थिति में लाठीचार्ज किया गया। कुछ छात्रों के घायल होने की सूचना है, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने छात्र घायल हुए हैं।

लाठीचार्ज से पूर्व प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने दो बार खदेड़ा, लेकिन वे वापस जेपीएससी मुख्यालय का रूख करते रहे। प्रदर्शन के कारण मोरहाबादी मैदान से लेकर जेपीएसपी मुख्यालय तक लगभग दोपहर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। लाठीचार्ज के बाद से छात्र काफी आक्रोशित हैं।

वहीं विधायकों ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार तत्काल प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम रद्द करे। साथ ही लाठीचार्ज की घटना की न्यायिक जांच कराए।