कानपुर। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रनों पर खत्म हो गई है।अक्षर पटेल ने 5 विकेट और अश्विन ने 2 विकेट झटके।
पहली पारी में 345 रन बनाने वाले भारत को 49 रन की अहम बढ़त मिल गई है। कीवी टीम ने लंच तक दो विकेट पर 197 रन बनाए थे लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। यंग 89 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हुए जबकि लाथम 95 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने।
उधर, चायकाल के करीब आधा घंटा बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करना शुरू कर दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 14 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने शुबमन गिल के रूप में पहला विकेट जल्द ही गंवा दिया। वे मात्र एक रन बनाकर काइल जेमीसन का शिकार बने।