गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र में अमृतसर के एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट का मामला सामने आया है। व्यवसायी से लुटेरों ने 35 लाख के गहने और 20,000 रुपये नकद लूट लिये। घटना मीरगंज मुख्य मार्ग पर वृन्दावन पेट्रोल पंप के पास हुई।
बता दें कि पीड़ित पंजाब के अमृतसर के तरन तारन रोड हरगुन ज्वेलर्स के थोक व्यवसायी अमरदीप सिंह हैं। वे मीरगंज शहर स्थित एक आभूषण दुकान में आभूषण की सप्लाई करने ऑटो से गोपालगंज जा रहे थे। जैसे ही ऑटो यात्रियों को लेकर गोपालगंज -मीरगंज मुख्य मार्ग पर वृन्दावन पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, पीछे से ओवरटेक कर बाइक आयी।
इस पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर ऑटो को रोक दिया। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित व्यवसायी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है।