पूर्णिया। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने रुग्न उद्योगों की समस्याएं और उसके समाधान पर उद्योगपतियों के साथ बैठक कर उनकी बातें सुनीं। वहीं बियाडा स्थित औद्योगिक कार्यालय में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पौधरोपण भी किया।
उद्योग मंत्री ने बियाडा में एक फ्लावर मिल का फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उद्योग लगाने में जिन्हें कठिनाइयां हो रही हैं, उन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा। इसके लिए पूर्णिया में सभी विभागों की बैठक बुलाकर ऑन स्पॉट निराकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बियाडा की जमीन की दरों को कम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वैसे लोग जो उद्योग लगाने के नाम पर बियाडा में जमीन लिए हुए हैं और अब तक उद्योग नहीं लगाए हैं, उनसे जमीन वापस ली जाएगी। साथ ही उद्योग लगाने के इच्छुक लोगों को अगर कोई कठिनाई हो रही है,.तो उन्हें त्वरित निष्पादित कर उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा।