
दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी महीने होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा को भारतीय टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं केएल राहुल उपकप्तान के रूप में नजर आएंगे। इस 16 सदस्यीय भारतीय टीम में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जबकि विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
चेतन शर्मा की अगुवाई में चयन समिति ने आवेश खान, हर्षल पटेल और वेंकटेश अय्यर को पहली बार भारतीय टीम में चुना है। इन तीनों खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, टीम में मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल नहीं किया गया है। दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। इनके अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी वापसी हुई है।
*भारत की टी-20 टीम*
– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
बता दें, न्यूजीलैंड अपने भारत दौरे की शुरुआत 17 नवंबर को जयपुर में होने वाले टी-20 मैच के साथ करेगा। 19 नवंबर को रांची में और 21 नवंबर कोलकाता में सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 मैच होगा। वहीं 25-29 नवंबर को कानपुर में पहला टेस्ट होगा , 3-7 दिसंबर को मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट के साथ न्यूजीलैंड के भारत दौरे का समापन होगा।