दुबई एयर शो में दिखेगा भारतीय वायु सेना का जलवा

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की टुकड़ी को द्विवार्षिक दुबई एयर शो में भाग लेने के लिए शामिल किया गया है। इसका आयोजन अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14 से 18 नवंबर तक किया जाएगा।

आईएएफ को संयुक्त अरब अमीरात-यूएई सरकार द्वारा सारंग और सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीमों के साथ भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। ये टीमें दुनिया की कुछ बेहतरीन एरोबेटिक्स और प्रदर्शन टीमों के साथ प्रदर्शन करेंगी। इनमें सऊदी हॉक्स, रशियन नाइट्स और यूएई के अल फुरसान शामिल हैं। इसके अलावा, आईएएफ का लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस शो के दौरान एरोबेटिक्स और स्टैटिक डिस्प्ले का हिस्सा होगा।

सारंग टीम के पांच उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव, सूर्यकिरण टीम के 10 बीएई हॉक 132 और तीन एलसीए तेजस को शामिल करने का काम 09 नवंबर 21 तक पूरा कर लिया गया था। इस सम्मिलन को आईएएफ के सी-17 ग्लोबमास्टर III और सी-130जे सुपर हरक्यूलिस द्वारा समर्थित किया गया था।

दल के आगमन पर संयुक्त अरब अमीरात सशस्त्र बलों के एचई स्टाफ मेजर जनरल स्टाफ पायलट इशाक सालेह मोहम्मद अल-बलूशी और संयुक्त अरब अमीरात वायु सेना के अन्य अधिकारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। टीमें अब 14 नवंबर को उद्घाटन समारोह की तैयारी कर रही हैं।

सारंग टीम ने इससे पहले 2005 में संयुक्त अरब अमीरात में अल ऐन ग्रांड प्रिक्स में भाग लिया था। दुबई एयर शो में सूर्यकिरण और तेजस के लिए अपने तेजतर्रार हवाई युद्धाभ्यास दिखाने का पहला अवसर होगा।