खड़गपुर के रठैता में चूल्हे की चिंगारी बनी काल, खाना पकाने में फूंक गए चार घर, देखें वीडियो

देश बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

मुंगेर। खाना बनाने के दौरान एक घर में लगी आग ने देखते ही देखते चार घरों को फूंक डाला। यह हादसा मुंगेर जिला के खड़गपुर स्थित रठैता में हुआ। देवन साह के फूस के घर में जब घर में उस वक्त आग लग गई, जब वहां खाना बनाया जा रहा था।

चूल्हे की आग से उठी चिंगारी ने घर के ऊपरी हिस्से को चपेट में ले लिया। फिर शुष्क पछुआ हवा की वजह से आसपास के चार घर धू-धू कर जलने लगे। अगलगी से आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया। कुछ लोग आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय उपाय से पानी छिड़क रहे थे, तो कुछ घर से सामान बाहर निकाल उसे सुरक्षित करने में लगे थे।

इस अगलगी में लाखों की संपत्ति स्वाहा होने की बात कही जा रही है। सूचना दिए जाने के बाद भी दमकल नहीं पहुंच पायी थी।