समस्तीपुर में निगरानी के हत्थे चढ़ा सीओ और थाना प्रभारी, घूस लेते रंगे हाथ दोनों को दबोचा

देश बिहार
Spread the love

समस्तीपुर। समस्तीपुर में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। वहां निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

पटना निगरानी विभाग की टीम ने बताया कि मथुरापुर ओपी के नागरबस्ती की रहने वाली पीड़ित मंजू देवी भूमि विवाद के एक मामले की सुनवाई जनता दरबार में चल रही थी। उसकी एवज में मथुरापुर ओपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह 25 हजार रुपए और वारिसनगर अंचलाधिकारी 20 हजार रुपए मांग रहे थे।

इसकी शिकायत पीड़ित की ओर से निगरानी विभाग से की गई थी। महिला की शिकायत के सत्यापन के बाद पटना निगरानी विभाग की ओर से डीएसपी राजेन्द्र प्रसाद और डीएसपी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में दो टीम बनी।

इस टीम की ओर से कारवाई करते हुए अंचल अधिकारी संतोष कुमार और मथुरापुर ओपी अध्यक्ष को थाने से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष ने भागने की कोशिश की, लेकिन निगरानी की टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।