
मधेपुरा। मधेपुरा के सिंघेश्वर प्रखंड स्थित रमानी टोला में एक बकरी ने विचित्र एलियन जैसे मेमने को जन्म दिया। उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। यह मेमना इलाके में कौतूहल का विषय बन गया।
नवजात मेमना किसी एलियन की तरह लग रहा था। यह खबर पूरे टोले में आग की तरफ फैल गई। देखते ही देखते ही बकरी पालक के घर के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हर कोई उस बच्चे को देखना चाहता था।
हालांकि जन्म के कुछ ही देर बाद मेमने ने दम तोड़ दिया। कुछ लोग इस मेमने के जन्म को भगवान का चमत्कार बता रहे थे। डॉक्टर के मुताबिक बकरी के गर्भ में बच्चे का ग्रोथ पूरी तरह से नहीं हो पाया, जिस कारण इस तरह के मेमने का जन्म हुआ।