बिहार के वैशाली में कृषि सलाहकार समेत दो की संदिग्ध मौत, इस बात की आशंका

बिहार देश
Spread the love

वैशाली। बड़ी खबर बिहार के वैशाली जिले से आ रही है। देशरी में दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि दो लोगों की मौत शराब पीने से हुई है। हालांकि इस संबंध में परिवार के लोग कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। मृतकों में वैशाली जिले के देशरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर गांव निवासी सुनील चौधरी एवं महुआ थाना क्षेत्र के भदवास गांव निवासी विकास चौधरी हैं।

बताया जा रहा है कि मृतक दोनों सगे साढू हैं, जो दो दिन पहले देशरी थाना क्षेत्र के नयागंज में एक दोस्त के यहां छठी के दौरान खाना खाने गए थे। भोज खाने के बाद चार लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लोगों का चोरी चुपके से इलाज कराया जा रहा है।

इस घटना को लेकर वैशाली एसपी ने महनार एवं महुआ एसडीपीओ को जांच के आदेश दिये हैं। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा कि दो लोगों की मौत कैसे हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों की मौत के बाद परिजन चोरी छिपे अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, जिसकी भनक पुलिस को लग गई।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रोक लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को लाने की कवायद की जा रही है। सुनील चौधरी सहदेई प्रखंड में कृषि सलाहकार थे, जिनकी मौत से कई सवाल खड़े हो गये हैं।