रांची। विश्व मत्स्य दिवस पर फिशरीज साइंस के 17 डिग्रीधारक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन झारखंड मत्स्य निदेशालय ने रविवार को किया था। मौके पर मत्स्य निदेशक डॉ एचएन द्रिवेदी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जेआरएफ-2021 परीक्षा में सफल सभी 17 छात्रों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। समारोह रांची के धुर्वा स्थित शालीमार स्थित मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया था।
ये विद्यार्थी सम्मानित
सम्मानित विद्यार्थियों में रंजु कुमारी, अंकित कुमार, अनुराग सिंह, काजल कुमारी, सूरज कुमार, किशुन सोरेन, रिंकी कुमारी, विजय कुमार, गुप्ता, मो सादाब आलम, शालिनी सुंडी, निकिता विश्वास, दिवाकर कुमार, स्वाती कच्छप, रश्मि तिर्की, मधु कुमारी एवं राज नंदिनी शामिल थे। मौके पर राजीव कुमार, मनोज कुमार, नवराजन तिर्की, अरूप चौधरी, सीमा कुमारी कुजूर, स्वर्ण लता लकड़ा आदि मौजूद थे।
25 विद्यार्थियों को डिग्री
एसोसिएट डीन डॉ एके सिंह ने बताया कि वर्ष, 2017 में स्थापित कॉलेज के पहले बैच के 25 विद्यार्थियों को इस वर्ष फिशरीज साइंस में डिग्री मिली। इनमें से 17 छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय पर स्नातकोत्तर कोर्स में नामांकन के लिए आयोजित जेआरएफ-2021 परीक्षा में सफल हुए। छात्रों की यह सफलता झारखंड की मत्स्य तकनीकी के क्षेत्र में शुभ संकेत है। सभी सफल छात्र झारखंड के पहले फिशरीज एम्बेसडर हैं। सफल छात्र पूरी पीजी कोर्स अवधि में आईसीएआर फेलोशिप के पात्र होंगे।
सम्मानित होने पर हर्ष
मत्स्य निदेशालय द्वारा छात्रों को सम्मानित करने पर कॉलेज के प्राध्यापक डॉ श्वेता कुमारी, डॉ प्रशांत जाना, डॉ जगपाल, डॉ ओपीके रवि, डॉ हरिओम वर्मा, डॉ जयराज, डॉ वीरेंद्र कुमार आदि ने हर्ष जताया।