हजारीबाग के पुराने समाहरणालय के पास सरकारी रिकॉर्ड रूम में लगी आग, कई दस्तावेज खाक

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। हजारीबाग के पुराने समाहरणालय के पास सरकारी रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लगने से कई सरकारी दस्तावेज जलकर खाक हो गए। यह घटना समाहरणालय और व्यवहार न्यायालय के बीच बार भवन के पास सरकारी भवन में आग लग गई। इसपर फायर ब्रिगेड की दो टीमों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक भवन में रखे पांच दशक से अधिक के पुराने दस्तावेज जलकर खाक हो गए। इस हादसे में आसपास के सरकारी भवन बच गए।

आग के कारणों का पता नहीं चल पाया। लोगों का कहना है कि पुराने समाहरणालय भवन में असामाजिक तत्वों का अड्डा लगा रहता है। शाम ढलते ही लोग वहां सिगरेट, बीड़ी, गांजा आदि पीकर छोड़ देते हैं। कोर्ट कैंपस के रिकॉर्ड रूम में लगी आग में कई वर्षों के बैलेट पेपर, लोहे के बक्से समेत अन्य चुनाव सामग्रियां जलकर खाक हो गए। वह तो गनीमत रही कि नक्शा भवन तक आग नहीं पहुंची। इसकी सूचना किसी व्यक्ति ने सदर थाना और फायर ब्रिगेड को दी।