नई दिल्ली। दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर ने मेल भेजकर उन्हें और उनके परिवार को मार डालने की धमकी दी है। गंभीर ने इसकी शिकायत मध्य दिल्ली डीसीपी श्वेता चौहान से की है जिसके बाद पुलिस ने उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस हर एंगल से इस केस में जांच कर रही है।
पिछले दिनों गंभीर ने सिद्धू को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना ‘बड़ा भाई’ कहने पर कहा था कि पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजें फिर ऐसे बयान दें।
गंभीर ने यह भी कहा कि भारत 70 वर्षों से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है और सिद्धू की ओर से एक ‘आतंकवादी देश’ के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई कहना शर्मनाक है।