फेसबुक फ्रेंड ने नौकरी देने के बहाने ले ली मार्कशीट, रेप किया और वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल

मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के शिवपुरी की एक युवती की श्योपुर के युवक से फेसबुक पर दोस्त हुई। जिसके बाद युवती को नौकरी दिलाने के लिए उसने ग्वालियर बुलाया और वहां अपने घर में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। वहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दोबारा रेप किया।

खबर के मुताबिक, युवक ग्वालियर में पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था। उसने पुलिस लाइन के पास किराए का मकान ले रखा था। शिवपुरी की युवती से उसकी दोस्ती फेसबुक से हुई। उसने युवती को नौकरी का झांसा देकर अपने घर बुलाया, जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब वह बेहोश हो गई तो उसके मार्कशीट व अन्य कागजात निकालकर रख लिए और उसके साथ रेप किया।

उसने युवती को अपने मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों को देने के बहाने फिर बुला लिया और दोबारा रेप किया। जिसके बाद युवती ने हिम्मत कर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। फिलहाल युवक फरार है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।