दिल्ली। एसबीआई क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को अब अपने कार्ड के जरिए किए जाने वाले ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SBICPSL) ने ऐलान किया है कि ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए अब कार्डधारक को 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और उस पर टैक्स भी चुकाना होगा.
कंपनी ने अपने ग्राहकों को ईमेल द्वारा नए चार्ज के बारे में सूचित किया है कि प्रोसेसिंग फीस और उस पर टैक्स का यह नया नियम 1 दिसंबर से लागू होगा. एसबीआईसीपीएसएल रिटेल आउटलेट्स और अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर किए गए सभी ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए प्रोसेसिंग फीस चार्ज करेगी. ग्राहकों से वसूल की जाने वाली यह फीस खरीदारी को ईएमआई में बदलने पर लगने वाले इंटरेस्ट चार्ज के अतिरिक्त होगी.
कंपनी रिटेल आउटलेट पर खरीदारी करते समय चार्ज स्लिप के माध्यम से कार्डधारकों को ईएमआई ट्रांजैक्शन पर प्रोसिसिंग चार्ज के बारे में बताएगी. ऑनलाइन ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए कंपनी पेमेंट पेज पर प्रोसिसिंग चार्ज के बारे में जानकारी देगी. ईएमआई ट्रांजैक्शन कैंसिल होने की स्थिति में प्रोसेसिंग फीस वापस कर दी जाएगी. हालांकि प्री-क्लोजर की स्थिति में इसे वापस नहीं किया जाएगा. ईएमआई में कंवर्टेड ट्रांजैक्शन के लिए रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे.