इंग्लैंड। जब से कोरोना महामारी ने दुनिया में दस्तक दी है तब से ही कई लोग घरों से काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें अपने ऑफिस में जूम या अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए मीटिंग करनी पड़ती है। जूम मीटिंग में होने वाली कई अजीबोगरीब चीजों से जुड़ी खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
हाल ही में एक ऐसी ही खबर चर्चा में बनी हुई है। इंग्लैंड की रहने वाली महिला अपने बॉस से जूम मीटिंग कर रही थी जब उसका ध्यान अपने बैकग्राउंड पर गया। पीछे रखी चीज देखकर वो शर्म से लाल हो गई। लंदन के हैक्ने में रहने वाली 32 साल की निकी फॉकनर ने हाल ही में जूम कॉल से जुड़े अपने एक शर्मिंदगी भरे मोमेंट के बारे में खुलासा किया है।

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक निकी ने बताया कि उनके पीछे ड्यूरेक्स मसाज ल्यूब की शीशी रखी हुई थी। आमतौर पर ये जेल संबंध बनाने के दौरान कपल इस्तेमाल करते हैं। जैसे ही निकी का ध्यान ल्यूब पर गया वैसे ही वो शर्म से लाल हो गईं। हालांकि उन्होंने उसे हटाया नहीं।
निकी ने कहा- मुमकिन है कि मेरे बॉस ने ल्यूब देख लिया हो लेकिन अगर मैं ल्यूब को वीडियो कॉल के दौरान उसे जगह से हटाती तो निश्चित तौर पर मेरे बॉस ध्यान उसपर चला जाता। फिर मेरी शर्मिंदगी और भी ज्यादा बढ़ जाती।