अमेरिका के टेक्सास के स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी, 18 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। अमेरिका फिर एक बार गोलियों की आवाज से दहल उठा है. अमेरिका के टेक्सास के एक प्राथमिक स्कूल में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी है. जिसमें स्कूल में मौजूद 18 बच्चों की मौत हो गई है जबकि तीन लोगों ने भी अपनी जान गंवा दी. इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया है.

बताया जा रहा है कि हमलावर 18 साल का एक युवक था और वो उवाल्डे के प्राथमिक विधायल में फायरिंग करते हुए घुस गया. इसके सामने जो भी आया वो उसके ऊपर गोलियों चला दी. हमलावर का नाम सल्वाडोर रामोस बताया जा रहा है. हालांकि, हमले की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. टेक्सास हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने टेक्सस के गवर्नर से बात की है.

इस मामले में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बयान में कहा कि अब बहुत हो गया है. हमें कार्रवाई करने की हिम्मत रखनी होगी. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि ‘एक देश के तौर पर हमें पूछना होगा कि भगवान के नाम पर कब हम गन लॉबी के सामने खड़े होंगे और वह करेंगे जो करने की जरूरत है’.