- फिल्म हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और फ्रेंच में होगी रिलीज
अनिल बेदाग
मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान के सलीम मर्चेंट और गेस्ट ऑफ ऑनर योगेश लखानी ब्राइट आउटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मल्टी लैंगुएज फिल्म ‘जिबूती’ का ट्रेलर लांच किया। इस अवसर पर निर्माता जोबी पी सैम, निर्देशक एसजे सीनू सहित फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थीं।
ब्लू हिल नाइल कम्युनिकेशन के बैनर तले बनी इस फिल्म में अमित चकलकल, शगुन जायसवाल, रोहित मग्गू, जैकब ग्रेगरी, दिलेश पोथन जैसे कलाकार हैं। संगीतकार दीपक देव हैं। यह फिल्म हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और फ्रेंच में 10 दिसंबर को रिलीज होगी।
यह इंटरनेशनल मूवी है। इसका ट्रेलर पसंद किया जा रहा है। फिल्म में रोमांस, एक्शन, ड्रामा, म्यूजिक और इमोशंस सब कुछ हैं। फिल्म से जुड़ी पूरी टीम के लिए यह सिनेमा एक बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसको लेकर सभी काफी उत्साहित हैं।
यह फिल्म दो देशों के बीच लव स्टोरी पर बेस्ड है। जिबूती एक बहुत छोटा सा देश है। इसकी हिरोइन शगुन इस सिनेमा में उस देश की रहने वाली एक लड़की का रोल प्ले कर रही हैं, जो साउथ इंडिया आती है। फिर आता है कहानी में तूफानी मोड़। यह एक लव स्टोरी है, मगर इसमे एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर, मानव तस्करी सब कुछ है। यह एक एंटरटेनिंग सिनेमा का कम्प्लीट पैकेज है।
चीफ गेस्ट सलीम मर्चेंट ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर बहुत ही अच्छा लगा। आउट एंड आउट एंटरटेनर है। पूरी टीम को माई बेस्ट विशेज। कमाल का वर्ल्ड सिनेमा है, यह पूरी दुनिया के लिए फिल्म बनी है।
यहां देखें