दिल्‍ली के वायु प्रदूषण में सुधार नहीं, आज भी बहुत खराब श्रेणी में

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में 15 नवंबर को भी सुधार नहीं हुआ है। यह बहुत खराब श्रेणी में है। दीपावली के बाद से यहां के वायु की गुणवत्ता खराब है। इसके कारण शैक्षणिक संस्‍थान, कंस्‍ट्रक्‍शन के काम, सरकारी ऑफि‍स सभी बंद कर दिये गये हैं।

वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्‍ली की वायु गुणवत्ता आज बहुत खराब श्रेणी में है। राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 318 है।

इसी तरह हरियाणा के गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता आज बहुत खराब श्रेणी में है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) आज 317 है।